• Home
  • News
  • Mourning in the journey of faith: A major road accident occurred while returning from the Bunkhal Kalika temple, killing two youths when their vehicle fell into a ditch.

आस्था की यात्रा में मातमः बुंखाल कालिंका मंदिर से लौटते वक्त बड़ा सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से दो युवकों की गई जान

  • Awaaz Desk
  • December 07, 2025
Mourning in the journey of faith: A major road accident occurred while returning from the Bunkhal Kalika temple, killing two youths when their vehicle fell into a ditch.

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक से सामने आया है, यहां टीला रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग बुंखाल मेले से लौट रहे थे। घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र सरदार सिंह, 35 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी टीला के रूप में हुई है। हादसे में सोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सिताब सिंह घायल हो गए। बता दें बुंखाल मेला पाबौ ब्लॉक में प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मंदिर में आयोजित किया जाता है। यह एक धार्मिक मेला है। यहां के काली देवी मंदिर में हर साल यह मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह मंदिर लोगों की आस्था, विश्वास और श्रद्धा का एक बड़ा केंद्र है। बता दें कि अभी हाल ही में चंपावत में एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। 


संबंधित आलेख: