• Home
  • News
  • Nainital: Father of the Nation Mahatma Gandhi and former PM Lal Bahadur Shastri remembered on their birth anniversary! Tribute program held in DSB campus

नैनीतालः जयंती पर याद आए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री! डीएसबी परिसर में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

  • Awaaz Desk
  • October 02, 2024
Nainital: Father of the Nation Mahatma Gandhi and former PM Lal Bahadur Shastri remembered on their birth anniversary! Tribute program held in DSB campus

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, संकायाध्यक्ष प्रो.  पदम सिंह बिष्ट ने गांधी तथा शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने में गांधी जी का अहिंसा का पाठ पूरे विश्व के लिए सीख रही है, गांधी  दर्शन हमे जीवन के रहस्य से अवगत कराता है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट ने कहा कि गांधी एवं शास्त्री को आत्मसाध करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने गांधी एवम शास्त्री जी का जीवन वृत्त सही गांधी दर्शन प्रस्तुत किया। इस दौरान संगीत विभाग ने डॉक्टर रवि जोशी, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर संध्या, डॉक्टर अलंकार के साथ विद्यार्थियो ने रंगारंग प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. गिरीश खरकवाल, डॉ. रीना सिंह, उजमा, डॉ. नगमा, डॉ. हेमा, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. अर्शी, डॉ. हरदेश कुमार सहित सूर्यवंशी, ऋचा, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, कुंदन, अजय आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: