• Home
  • News
  • Nainital: Five DSB students selected for the post of Assistant Professor! Kuta gave best wishes, congratulations poured in

नैनीतालः डीएसबी के पांच विद्यार्थियों का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन! कूटा ने दी शुभकामनाएं, बधाईयों का लगा तांता

  • Awaaz Desk
  • July 24, 2024
Nainital: Five DSB students selected for the post of Assistant Professor! Kuta gave best wishes, congratulations poured in

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अर्थ शास्त्र विषय में डीएसबी के पांच विद्यार्थियों डॉक्टर सारिका वर्मा, नवीन राम, डॉक्टर मुक्ता कनवाल, डॉक्टर लता आर्य तथा डॉक्टर स्वाति टम्टा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि डॉक्टर सारिका वर्मा, डॉक्टर मुक्ता कनवाल, डॉक्टर लता डीन आर्ट्स प्रो. पदम सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कर चुके हैं। डॉक्टर डीएसबी परिसर के अर्थ शास्त्र विभाग में पड़ा रही हैं तथा दस साल होली एंजल स्कूल में प्रिंसिपल रहीं। नवीन राम नेट हैं तथा विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर स्वाति प्रो. पंत की निर्देशन में शोध कर चुकी हैं। इस दौरान कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. रजनीश पांडे, डॉक्टर नंदन बिष्ट, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीन एग्रीकल्चर प्रो. जीत राम, डीएस डबलू प्रो. संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो गीता तिवारी, डॉ. बी एस कालकोटि, डॉ. स एस सामंत, प्रो. जीसी जोशी, प्रो. ऊमा मेलकानिया, प्रो. ललित तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


संबंधित आलेख: