रुद्रपुरः फायरिंग के 4 आरोपी हुए गिरफ्तार! भागने की योजना बना रहे थे चारों

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान गिल रिजॉर्ट के पास से फायरिंग कांड से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तीन तमंचे और एक पोनिया सहित जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रम्पुरा में फायरिंग करने वाले युवक भागने की फिराक में गिल रिजॉर्ट के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने वहां चारों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शिवम चंद्रा उर्फ पांडा, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड, अरुण गुप्ता और अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमु बताया। पुलिस के मुताबिक तलाशी में आरोपियों से 315 बोर के 3 तमंचे, एक पोनिया, 1 जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रम्पुरा इलाके में युवकों को डराने के लिए फायरिंग की थी। उनकी वीडियो वायरल होने के बाद वह रामपुर भागने की योजना बना रहे थे।