• Home
  • News
  • Rudrapur: District Magistrate got angry after seeing the dirt in the district hospital! Gave strict instructions to the Chief Medical Superintendent, said a big thing

रुद्रपुरः जिला अस्पताल में गंदगी देख नाराज हुए जिलाधिकारी! प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिए सख्त निर्देश, कही बड़ी बात

  • Awaaz Desk
  • February 28, 2025
Rudrapur: District Magistrate got angry after seeing the dirt in the district hospital! Gave strict instructions to the Chief Medical Superintendent, said a big thing

रुद्रपुर। रुद्रपुर के जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय की में जिले के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने चिकित्सा प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें। साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने चिकित्सा प्रबंधन की पिछली बैठक की अनुपालन कार्यवाही विस्तृत चर्चा की। उन्होंने परिश्रमिक व्यय, उपयोगिता बिलों पर भुगातन, व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं पर व्यय, औषधि, रसायन एवं सामाग्री पर व्यय की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी को दिये। उन्होंने वित्तीय वर्ष में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त 25 लाख की प्रोत्साहन धनराशि व्यय की जांच भी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।


संबंधित आलेख: