• Home
  • News
  • Pahalgam attack: Congress leader Tharoor defends the central government! Said- no country can guarantee 100 percent accurate intelligence

पहलगाम हमलाः कांग्रेस नेता थरूर ने किया केंद्र सरकार का बचाव! बोले- कोई भी देश 100 प्रतिशत सटीक खुफिया जानकारी की गारंटी नहीं दे सकता

  • Awaaz Desk
  • April 28, 2025
Pahalgam attack: Congress leader Tharoor defends the central government! Said- no country can guarantee 100 percent accurate intelligence

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आतंकी हमले को खुफिया विफलता बताया है। उन्होंने इसकी तुलना 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से की, जिसने इजरायल जैसे मजबूत खुफिया तंत्र वाले देश को भी चौंका दिया था। शशि थरूर ने कहा कि जाहिर है पूरी तरह से सटीक खुफिया जानकारी नहीं थी। इसमें कुछ नाकामी रही, लेकिन इजरायल का उदाहरण हमारे सामने है, जिसे दुनिया की सबसे बेहतरीन खुफिया सेवाओं में गिना जाता है, फिर भी उसे दो साल पहले 7 अक्टूबर को हैरानी में डाल दिया गया। मेरे विचार में जैसे इजरायल युद्ध खत्म होने तक जवाबदेही की मांग का इंतजार कर रहा है, वैसे ही हमें भी मौजूदा संकट को पहले पार करना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए। कोई भी देश 100 प्रतिशत सटीक खुफिया जानकारी की गारंटी नहीं दे सकता। थरूर ने कहा कि कई बार आतंकी हमलों को सफलतापूर्वक रोक दिया जाता है। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। जब हमले रोकने में नाकाम होते हैं, तो उन पर ही बात होती है। उन्होंने माना कि कुछ कमियां रही हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी ध्यान संकट पर होना चाहिए। तुरंत किसी को दोष नहीं देना चाहिए।


संबंधित आलेख: