• Home
  • News
  • Uttarakhand: Outcry over water! Lohaghat Vikas Sangharsh Samiti started agitation, loud sloganeering

उत्तराखण्डः पानी को लेकर मचा हाहाकार! लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने शुरू किया आंदोलन, जोरदार नारेबाजी

  • Awaaz Desk
  • May 01, 2025
Uttarakhand: Outcry over water! Lohaghat Vikas Sangharsh Samiti started agitation, loud sloganeering

लोहाघाट। चंपावत के लोहाघाट नगर में दिनों दिन बढ़ते पेयजल संकट को लेकर आखिर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने आंदोलन की राह पकड़ ली। गुरुवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने एसडीएम कार्यालय में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। सभी ने लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग सरकार से की। खासकर महिलाओं में पेयजल को लेकर काफी आक्रोश नजर आया। लोगों ने कहा कि आज लोहाघाट की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है जनता नोलों, धारों व हैंड पंप से पेयजल ढोने को मजबूर है पर सरकार व प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। वर्ष भर का बिल देने के बावजूद जल संस्थान द्वारा जनता को मुश्किल से सौ दिन पानी उपलब्ध कराया जाता है वह भी दूषित। पेयजल समस्या से नगर का हर नागरिक जूझ रहा है। पेयजल समस्या ने नगर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकराल रूप ले लिया है। संघर्ष समिति संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, अध्यक्ष विपिन गोरखा व अन्य लोगों ने कहा कि जब तक सरयू लिफ्ट योजना का कार्य शुरू नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा। धरने में महेंद्र सिंह, हयात सिंह, रमेश सिंह, रंजीत अधिकारी, राजू भैया, शैलेंद्र राय, अनंत शाह, लोकेश पांडे, डीडी पांडे, दीपक शाह, राजकिशोर शाह, अजय गोरखा, रमेश बिष्ट, सबरजान, परवीन, रेखा देवी, बलवंत सिंह, रवि शंकर, उषा अधिकारी, सुशीला बोहरा, कैलाश देव, कैप्टन आर एस देव, कैप्टन इंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।


संबंधित आलेख: