• Home
  • News
  • Sad: Well-known TV actor Yogesh Mahajan passed away! Death due to heart attack, family in shock

दुखदः जाने-माने टीवी एक्टर योगेश महाजन का हुआ निधन! दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, सदमे में परिवार

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2025
Sad: Well-known TV actor Yogesh Mahajan passed away! Death due to heart attack, family in shock

नई दिल्ली। टीवी जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। उन्होंने विगत दिवस 19 जनवरी को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है। जानकारी के मुताबिक एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है। खबरों के मुताबिक वो जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा। दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे। तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए। हालांकि एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। बता दें कि योगेश का सात साल का बेटा भी है। एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ ही उनके नन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। योगेश का अंतिम संस्कार आज 20 जनवरी को सुबह 11 बजे गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में हुआ है। 


संबंधित आलेख: