• Home
  • News
  • Saif Ali Khan discharged from hospital! Kareena and Sara Ali Khan reach hospital, additional CCTV cameras installed at home for security

सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी! करीना और सारा अली खान पहुंची हॉस्पिटल, सुरक्षा के लिए घर पर लगाए गए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे

  • Awaaz Desk
  • January 21, 2025
Saif Ali Khan discharged from hospital! Kareena and Sara Ali Khan reach hospital, additional CCTV cameras installed at home for security

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। कुछ देर पहले पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान को सैफ के पास अस्पताल जाते हुए देखा गया था। दोनों सैफ को अस्पताल से घर लाने पहुंची थीं। इनके अलावा करिश्मा कपूर को भी अस्पताल में देखा गया था। वहीं सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित उनके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं। बता दें कि सैफ अली खान के शरीर पर 6 गहरे जख्म थे। उनमें से दो जख्म इतने गहरे थे कि सर्जरी के जरिए उनका इलाज किया गया। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था और पीठ पर रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हट्टी के पास से 2.5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है। चाकू उनकी स्पाइनल कोर्ड से केवल 2mm दूर था। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर वो थोड़ा भी गहरा होता तो सैफ के पैरालाइज होने का खतरा था। इंटरनेट पर इस वक्त सैफ अली खान के इलाज के खर्चे की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उनका मेडिकल क्लेम डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका 35.95 का क्लेम है और 25 लाख रुपये खर्च हुए नजर आ रहे हैं। 


संबंधित आलेख: