• Home
  • News
  • Search for foreign climbers continues on Chaukhamba Mountain! SDRF soldiers came out riding on army helicopter

चौखंबा पर्वत पर विदेशी पर्वतरोहियों की तलाश जारी! सेना के हेलिकॉप्टर पर सवार होकर निकले एसडीआरएफ के जवान

  • Awaaz Desk
  • October 05, 2024
Search for foreign climbers continues on Chaukhamba Mountain! SDRF soldiers came out riding on army helicopter

चमोली। चौखंबा पर्वत पर विदेशी महिला पर्वतारोहियों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है। आज शनिवार को सेना के हेलिकॉप्टर से एसडीआरएफ के चार जवानों को चौखंबा बेस कैंप पर उतारा गया। यहां बेस कैंप में टीम को टेंट और स्लीपिंग बैग मिला है। ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायु सेना व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम के द्वारा पहले राउंड का सर्च अभियान करने के बाद सफलता नहीं मिली। अब दूसरी बार का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक वहां फंस गईं थीं। शुक्रवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई।वन विभाग ने एसडीआरएफ से हेलिकॉप्टर भेजकर सर्च अभियान चलाने के लिए मदद मांगी। जबकि जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान के लिए देहरादून से रवाना हुई।

भारतीय वायु सेना के दो हेली चौखंभा 3 शिखर की ओर मूवमेंट कर चुके है। आज सुबह वायु सेना के 02 हैली बाया ज्योतिर्मठ चौखंभा 3 पर्वत शिखर रेस्क्यू में फिर से लगाये गये है। आज इस रेस्क्यू का अहम दिन माना जा रहा है, कल शुक्रवार को आईएएफ के हेली से सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनो पर्वतारोहियों से किसी भी तरह का संपर्क नही हो सका। जिसके चलते अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से भी रेस्क्यू की मदद मांगी गई है। बता दें कि चौखम्बा (Chaukhamba) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल हिमालय के गंगोत्री समूह में स्थित चार शिखरों वाला एक पर्वत पुंजक है। यह गंगोत्री समूह के पूर्वी छोर पर स्थित है। चौखम्बा प्रथम (Chaukhamba I) इसका सर्वोच्च शिखर है।चौखम्बा शिखर हिमालय की विस्मयकारी सुंदरता और महिमा का प्रतीक है, जो साहसी, तीर्थयात्रियों और प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं माउंटेनियरिंग टीम से अपर उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़ियाल द्वारा बताया गया कि चौखंबा lll पर्वत पर लापता 2 विदेशी पर्वतारोही की सर्चिंग हेतु सहस्त्र धारा हेलीपैड से द्वारा पहली शॉर्टी से जोशीमठ हेलीपेड पहुंची, जहां से वायुसेना के हेली से चोखंभा 3 रेस्क्यू अभियान के लिए रवाना किया गया।


संबंधित आलेख: