• Home
  • News
  • Sensational: A dog was carrying a newborn baby outside Doon hospital by holding it in its jaws! The guard freed him, he died in a bloody condition.

सनसनीखेजः दून अस्पताल के बाहर नवजात शिशु को जबड़े में दबाकर ले जा रहा था कुत्ता! गार्ड ने छुड़वाया, लहूलुहान हालत में तोड़ दिया दम

  • Awaaz Desk
  • January 25, 2025
Sensational: A dog was carrying a newborn baby outside Doon hospital by holding it in its jaws! The guard freed him, he died in a bloody condition.

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बिल्डिंग के बाहर एक कुत्ता बुरी तरह लहूलुहान नवजात शिशु को जबड़े में फंसाकर जा रहा था। इसी दौरान गेट पर तैनात गार्ड ने उसे देख लिया। जिसके बाद गार्ड ने शिशु को कुत्ते के जबड़े से छुड़वाया। चिकित्सकों ने जांच की नवजात की मौत हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना रात करीब एक बजे की है। इमरजेंसी के पीछे वाले गेट पर तैनात गार्ड ने कुत्ते को नवजात को ले जाते देखा तो शोर मचाया। कुत्ते ने शिशु को छोड़ दिया। गार्ड ने इसकी सूचना आपात चिकित्सा अधिकारी को दी। आनन-फानन में मौके पर स्वास्थ्यकर्मी पहुंच गए और जांच की तो नवजात की मौत हो गई थी। उसे कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही गायनी वार्ड में सूचना दी गई है कि किसी का बच्चा तो गायब नहीं हुआ। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार ये नवजात शिशु कुत्ते को कहां से मिला।


संबंधित आलेख: