• Home
  • News
  • Sensational: A young man who fell in love with a YouTuber committed suicide! Before dying, he came live on Instagram and said - No one should love anyone

सनसनीखेजः यूट्यूबर के प्यार में पड़े युवक ने किया सुसाइड! मरने से पहले इंस्टाग्राम पर आया लाइव, बोला- किसी से कोई प्यार न करे

  • Awaaz Desk
  • July 07, 2025
Sensational: A young man who fell in love with a YouTuber committed suicide! Before dying, he came live on Instagram and said - No one should love anyone

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सागर जिले के शाहपुर में एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले लाइव वीडियो में युवक ने किसी महिला से प्यार करने की बात कही थी। आरोप लगाया कि महिला ने उसे शादी का झांसा दिया और बाद में मुकर गई। दिल दहला देने वाली इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के भाई ने छतरपुर की यूट्यूबर महिला पर आरोप लगाए हैं कि वह हमारे घर आती-जाती थी और मृतक को घुमाने के लिए भी ले जाया करती थी। राहुल का 2 जून को जन्मदिन था, तो वह घर आई थी और उज्जैन घूमने के लिए ले गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिवार वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर यूट्यूबर महिला का कहना है कि मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं। जब मैं 12 साल की थी, तब मेरी शादी हो गई थी। मेरे 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं और सोशल मीडिया से मिलने वाले पैसों से मैं अपने परिवार का भरण-पोषण भी करती हूं। सहेली के माध्यम से एक शादी समारोह के दौरान दो माह पहले ही राहुल अहिरवार से मेरी मुलाकात हुई थी। मृतक राहुल उसकी सहेली के जीजाजी का भाई है। हम दोनों के बीच हंसी-मजाक होता था, पर कभी शादी के संबंध में बात नहीं हुई। घटना के दिन रात 8 बजे के करीब कॉल भी आया, पर नॉर्मल बात हुई। मैं, मेरी सहेली और राहुल इंस्टाग्राम पर रील बनाने और घूमने के लिए भी साथ गए थे।


संबंधित आलेख: