हल्द्वानीः महान विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती! डॉ. रेनू शरण ने दी श्रद्धांजलि, महिलाओं को किया जागरूक

हल्द्वानी। सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता आयोग की नेशनल वाइस चेयरपर्सन डॉ. रेनू शरण ने महान विचारक और राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. शरण ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हमें देशभक्ति, सिद्धांतों पर अडिग रहने और जनसेवा की प्रेरणा देता है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब महिलाएं सशक्त और शिक्षित हों। आयोग का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें हर स्तर पर बराबरी का हक दिलाना है। डॉ. शरण ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सभी से अपील की कि वे अपने आस-पास की महिलाओं को आयोग की योजनाओं और सहायता के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।