प्रयागराज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव! त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में सभी का स्वागत है और उत्सव की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने संगम में 11 डुबकी लगाई हैं, इसके साथ ही उनका महाकुंभ स्नान पूर्ण हो गया है। त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद अब अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने समाजवादी पार्टी के शिविर में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।