सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी धार्मिक पुस्तक रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी!रामचरित मानस को बैन करने तक की कह दी बात!बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर दिया विवादित बयान
सपा नेता और पूर्व बीजेपी मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म की धार्मिक पुस्तक रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी की है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजतक समाचार चैनल से बातचीत में तुलसीदास रचित रामचरित मानस को लेकर कई विवादित बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘कई करोड़ लोग ऐसे हैं जो रामचरित मानस को नहीं पढ़ते हैं। सब बकवास है, जिसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को संज्ञान में लेते हुए रामचरित मानस से उसके आपत्तिजनक अंश को बाहर कर देना चाहिए या फिर इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए। इसके अलावा भी उन्होंने तमाम तरह की टिप्पणी रामचरित मानस को लेकर की और साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी टिप्पणी की है उन्होंने कहा कि ये बाबा भांग खाकर समाज के बेड़ा गर्क कर रहा है।
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तरप्रदेश में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे है इससे पहले मायावती के खेवनहार कहे जाते थे और वर्तमान में अखिलेश यादव के साथ सपा में नेतागिरी कर रहे है। पिछले साल अक्टूबर में उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद और 12 अन्य पर एक दलित महिला से छेड़छाड़ और उसके भाइयों की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर इसी तरह हिन्दू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणियों से घिरे रहते हैं।