• Home
  • News
  • Suspended BJP MLA T Raja Singh attacks Congress, calls party cancer

बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह का कांग्रेस पर प्रहार, पार्टी को बताया कैंसर  

  • Awaaz Desk
  • May 23, 2023
Suspended BJP MLA T Raja Singh attacks Congress, calls party cancer

कोटा (राजस्थान). हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए हैं. आज मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कैंसर बता दिया. दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ने पर नुकसान होने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को सलाह दी है कि दी केरला फाइल्स मूवी जाकर अवश्य देखें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो हिंदुत्व के लिए अपनी आवाज हमेशा उठाते रहेंगे, हिंदू राष्ट्र उनकी प्रमुख मांग है. इसके लिए कितने भी मुकदमे दर्ज हो जाएं, वो डरने वाले नहीं हैं. बजरंग दल को बैन करने के प्रयास में कांग्रेस का सर्वनाश हो जाएगा. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने फर्जी वोटिंग और वोट खरीदकर जीत हासिल की है. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने सभी प्रश्नों का बेबाकी से जवाब दिया है.

अपने एजेंडे पर क्या बोले : भारत में गौ हत्या, लव जिहाद व लैंड जिहाद पर प्रतिबंध लगाया जाए. सरकारी सरकारी लैंड पर रातोंरात मजार बन जाती है. इनसे मुक्ति मिलनी चाहिए. विश्व में 50 से अधिक इस्लामिक देश हैं. भारत में 100 करोड़ हिंदू समाज है, इसीलिए हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. इसी के लिए अभियान शुरू किया है. अब साधु संत भी मैदान में आ रहे हैं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री ने भी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आवाज उठाई है. सभी साधु संतों से आह्वान है कि वो एक मंच पर आएं.

हिंदू राष्ट्र बनाने की योजना पर क्या बोले : हम देशभर में आवाज उठाएंगे. हर राज्य में बड़ी रैली या बड़ी सभा की जाएंगी. लोगों को जागरूक किया जाएगा। हिंदू राष्ट्र की जागरूकता के लिए सभी को एक मंच पर लाया जाएगा. सभी एकत्रित होकर एक साथ आवाज लगाएंगे, तो मैं समझता हूं. बहुत जल्दी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा.


संबंधित आलेख: