• Home
  • News
  • Tamil Nadu: Massive fire broke out in two coaches of the train at Madurai railway junction. 9 tourists killed

तमिलनाडु: मदुरै रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के दो डिब्बों में लगी भीषण आग! 9 पर्यटकों की मौत

  • Tapas Vishwas
  • August 26, 2023
Tamil Nadu: Massive fire broke out in two coaches of the train at Madurai railway junction. 9 tourists killed

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर शनिवार सुबह खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में अचानक आग लगने से कम से कम 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पर्यटकों को लेकर आ रही थी। इस हादसे में 20 पर्यटक झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।  आग ट्रेन के दो डिब्बों में लगी। इस हादसे में ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई. बताया गया कि आग में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।  अग्निशमन और बचाव दल की ओर से राहत बचाव अभियान पूरा कर लिया गया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पर्यटक प्राइवेट पार्टी कोच में सवार थे। जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत में स्वामी दर्शन के लिए 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ट्रेन द्वारा 60 से अधिक तीर्थयात्री तमिलनाडु पहुंचे। वे नागरकोइल में पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन करने के बाद आज (26 अगस्त) सुबह मदुरै पहुंचे। मदुरै रेलवे स्टेशन से लगभग एक किमी दूर मदुरै बोडी लाइन पर पर्यटक ट्रेन रुकी हुई थी। बताया जाता है कि उस वक्त ट्रेन में मौजूद श्रद्धालुओं ने सिलेंडर से खाना बनाने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि सिलेंडर फट गया और आग लग गई. बताया गया है कि आग उस वक्त लगी जब ट्रेन में चाय बन रही थी। आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। तीर्थयात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा पर्यटक ट्रेन से उतर गए और कुछ ट्रेन में ही फंस गए। 


संबंधित आलेख: