• Home
  • News
  • The havoc of poisonous liquor! 37 people have died so far in Bihar, mourning spread everywhere in Baikanthpur

जहरीली शराब का कहर! बिहार में अबतक 37 लोगों की मौत, बैकंठपुर में हर तरफ पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • October 19, 2024
The havoc of poisonous liquor! 37 people have died so far in Bihar, mourning spread everywhere in Baikanthpur

नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर बरपा है। यहां जहरीली शराब पीने से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। मामला गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर का है। अधिकारियों ने शनिवार को दो और लोगों की मौत की पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक सीवान और सारण में जहरीली शराब से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी सारण रेंज के DIG निलेश कुमार ने दी है। सीवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। सीवान, सारण और पटना के अलग-अलग अस्पतालों में 25 से अधिक लोग अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। इस घटना के बाद विपक्षी दल RJD ने नीतीश कुमार सरकार द्वारा लागू की गई शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है, इस शराबबंदी के नाम पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये की एक समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है, जिसका सीधा फायदा जद (यू) और उसके नेताओं को हो रहा है।


संबंधित आलेख: