नशे के खिलाफ डबवाली में दौड़ा युवाओं का जुनून! सीएम के साथ मिलकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आज सिरसा के डबवाली में यूथ मैराथन का आयोजन हुआ,जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने खुद भी दौड़ में हिस्सा लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत अलसुबह 5 बजे हाफ मैराथन से हुई, इसके बाद 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की गईं। हर दौड़ में युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला करने के साथ-साथ युवाओं का भविष्य भी नष्ट कर देती है और मां-बाप के सपनों को तोड़ देती है। इसी वजह से केंद्र और हरियाणा सरकार ने नशा-मुक्ति अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की तर्ज पर हरियाणा में भी राहगिरी, साइक्लोथॉन, मैराथन और धाकड़ जैसे अनूठे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो नशे पर कड़ा प्रहार करने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित कर रहे हैं।