पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! बोलेरो-कैंटर की टक्कर में 10 की मौत, पलभर में तबाह हुईं कई जिंदगियां
नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर में 10 लोगों की मौत होने की खबर है। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर नेशनल हाइवे पर फंसे वाहनों को निकलवाया। घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई है। घटना जिले के फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई है। हांलाकि अभी प्रशासनिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करा दिया गया क्योंकि इसके पीछे भारी ट्रैफिक जाम हो गया था। उन्होंने बताया कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे। वे फिरोजपुर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई।