उत्तराखंड:देहरादून निवासी अंशुमन तिवारी म्यूजिक बीट के साथ मॉर्डन हिपहॉप से छा रहे है सोशल मीडिया में
उत्तराखंड में जन्मे अंशुमन तिवारी मॉर्डन हिपहॉप गाते हुए सोशल मीडिया में खूब छा रहे है। अंशुमन संगीत कलाकार के अलावा गिटार वादक भी है। देहरादून निवासी अंशुमन का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था।उन्होंने 2018 में यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करना शुरू किया उन्होंने अपनी पहली म्यूजिकल वीडियो वर्डप्रेस, ब्लॉगिंग टिप्स एंड ट्रिक्स के माध्यम से अपलोड की थी। अंशुमन को संगीत की विभिन्न शैलियों की अच्छी जानकारी है,वो बिट्स,हेवी बिट्स,डांस बिट्स मिक्स करते है उनका पहला गाना मॉर्डन हिपहॉप 2020 में रिलीज हुआ,जिसे लोगो ने खूब पसंद किया। अंशुमन ने अपनी खुद की म्यूजिक कम्पनी शुरू की है। जिसके साथ उन्होंने विभिन्न म्यूजिकल प्लेटफार्म जैसे Spotify, Google,play music, Apple music,iTunes, Amazon music,JioSaavan और कई अन्य प्लेटफार्म पर अपने गाने रिलीज किये हैं।हाल ही में अंशुमन तिवारी का शायद(LOFI) गाना सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।अंशुमन कहते है कि उन्होंने गिटार बजाना कहीं नही सीखा बस खुद ही प्रैक्टिस की और आज वो एक उभरते हुए गायक,गीतकार, गिटारवादक है।सोशल मीडिया में अंशुमन के लाखों फॉलोवर्स बन चुके है।