उत्तराखण्डः फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन लेने का मामला! पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अल्मोड़ा अर्बन बैंक से फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2024 में दर्ज हुए 4 करोड़ लोन लेने के मुकदमे में एक आरोपी को पुलभट्टा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया फर्जी दस्तावेज के माध्यम से बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। अब एक आरोपी खालिद मलिक पुत्र अमीर अहमद निवासी मॉडल कॉलोनी दोपहरिया को पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक से फर्जी तरह से लोन लेने के दो मुकदमे दर्ज हुए थे। जांच में खालिद का नाम दोनों ही मुकदमों में सामने आया है। पुलिस ने आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।