• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami will reach Champawat on January 18! Road show will be held in favor of BJP candidates, enthusiasm among workers

उत्तराखण्डः 18 जनवरी को चंपावत पहुंचेंगे सीएम धामी! भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे रोड शो, कार्यकर्ताओं में उत्साह

  • Awaaz Desk
  • January 16, 2025
Uttarakhand: CM Dhami will reach Champawat on January 18! Road show will be held in favor of BJP candidates, enthusiasm among workers

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 18 जनवरी को चंपावत के दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर जहां भाजपाईयों में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। खबरों के मुताबिक सीएम धामी चंपावत व लोहाघाट में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो के साथ-साथ जनसभा भी करेंगे। आज गुरूवार को चंपावत जिले के प्रभारी शंकर कोरंगा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि इस बार भी बीजेपी एक बड़ी जीत के साथ आगाज करेगी। कहा कि चंपावत जिले में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं। कहा कि आने वाले दिनों में भी विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, शंकर पांडे, गोविंद सामंत, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, मणिप्रभा तिवारी, शंकर पांडे, कृष्णा जोशी, हिमेश कलखुड़िया, विजय पांडे, बहादुर फर्त्याल, कैलाश अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 


संबंधित आलेख: