• Home
  • News
  • Uttarakhand: Encounter between police and wood smugglers! One injured by bullet, admitted to hospital

उत्तराखण्डः पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़! गोली लगने से एक घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

  • Awaaz Desk
  • February 02, 2025
Uttarakhand: Encounter between police and wood smugglers! One injured by bullet, admitted to hospital

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले में देर रात पुलिस और लकड़ी तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से लकड़ी तस्कर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीते नवंबर माह में गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलात और लकड़ी तस्करों के फायरिंग मामले में आरोपी तस्कर फरार चल रहे थे। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि एक तस्कर फायर करता हुआ फरार हो गया, जिसका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली तस्कर के पैर लगी। जिससे तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर निवासी मडैया हट्टू (केलाखेड़ा) घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर पुराने मामले में वांछित चल रहा है।  


संबंधित आलेख: