उत्तराखण्डः अस्पताल का आईसीयू वार्ड बना अखाड़ा! महिला की मौत के बाद भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के जिला अस्पताल के आईसीयू में एक गर्भवती महिला की मौत होने के बाद दो पक्षों ने आईसीयू के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग कराया। मारपीट की घटना से आईसीयू में भर्ती मरीजों में भी हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर जिला अस्पताल में गर्भवती शिंपी रस्तोगी पत्नी मुकेश रस्तोगी निवासी- ट्रांजिट कैंप को भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है शिंपी की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन लगने के बाद शिंपी की मौत हो गई। इसके बाद मृतका के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों ने आईसीयू के भीतर ही हाथापाई शुरू कर दी। मृतका के मायके पक्ष के लोगों का कहना था कि उन्होंने पहले ही शिंपी के ससुराल पक्ष के लोगों से कहा था कि उनकी बेटी को किसी निजी अस्पताल में दिखाया जाए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उसको 3 दिन से सरकारी अस्पताल में ही भर्ती रखा, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।