उत्तराखण्डः गुलदार का आतंक! चंपावत में अधेड़ को बनाया निशाना, क्षेत्र में हाई अलर्ट
चंपावत। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम चंपावत से सामने आया है, यहां बाराकोट के ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार ने आज मंगलवार को एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि एक महीने के अंदर गुलदार के हमले से इलाके में दूसरी मौत हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी मंगलवार को घर से शौच के लिए गए थे। तभी उन पर गुलदार ने हमला किया। देव सिंह अधिकारी को मारने के बाद गुलदार शव को करीब तीस मीटर ऊपर ले गया था। देव सिंह के परिवार में 9 और 10 साल के दो बेटे व पत्नी है। घटना की सूचना पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। एसडीओ वन विभाग सुनील कुमार ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में गश्त बढ़ी दी गई है। इसके अलावा जगह-जगह पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगी। घटना के बाद मृतक के घर में शोक का माहौल है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मृतक ग्रामीण के घर पहुंचकर जहां शोक व्यक्त किया।