• Home
  • News
  • Uttarakhand: Leopards terrorize the mountains! People are terrified after three leopards were spotted together in the Bironkhal market area.

उत्तराखण्डः पहाड़ों पर गुलदार का आतंक! बीरोंखाल बाजार क्षेत्र में तीन गुलदार एक साथ देखे जाने से दहशत में लोग

  • Awaaz Desk
  • December 13, 2025
 Uttarakhand: Leopards terrorize the mountains! People are terrified after three leopards were spotted together in the Bironkhal market area.

पौड़ी। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। पहाड़ों पर गुलदार के हमलों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। इस बीच पौड़ी के बीरोंखाल में एक साथ तीन गुलदार सीसीटीवी में कैद होने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तीन गुलदार एक साथ देखे जा रहे हैं, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। इसके अलावा बाघ की मौजूदगी की सूचनाओं से डर का माहौल और गहरा गया है। लगातार हो रही घटनाओं के चलते लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए। प्रभावी निगरानी व्यवस्था लागू हो और सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं। ताकि पौड़ी जिले में लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके और गांवों में रह रहे लोगों की आजीविका सुरक्षित रह सके। वहीं बीरोंखाल विकासखंड अंतर्गत भरोली क्षेत्र के बाजार सेतूखाल में एक साथ तीन गुलदार देखे गए। गुलदारों की यह गतिविधि बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार की गतिविधियां देखी जा चुकी हैं, लेकिन एक साथ तीन गुलदारों का दिखाई देना बेहद चिंताजनक है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदारों की बढ़ती सक्रियता के चलते बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया है। 

लोहाघाट में पिंजरे में कैद हुआ हिंसक गुलदार 
इधर चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक स्थित चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार के आतंक से आखिरकार ग्रामीणों को निजात मिल ही गई। वन विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद बीती देर रात आदमखोर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद करने में सफलता प्राप्त की है। वन विभाग के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्थानीय इलाके में आतंक फैलाने वाले गुलदार के पकड़े जाने के उपरांत राहत की सांस ली है। बता दें कि बीते 09 दिसंबर को 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था।


संबंधित आलेख: