• Home
  • News
  • Uttarakhand: Lesson learned from Delhi incident! Rapid raids on coaching centers in Uttarakhand, action taken in Rudrapur also

उत्तराखण्डः दिल्ली की घटना से लिया सबक! उत्तराखण्ड में कोचिंग सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, रुद्रपुर में भी हुई कार्रवाई

  • Awaaz Desk
  • August 02, 2024
 Uttarakhand: Lesson learned from Delhi incident! Rapid raids on coaching centers in Uttarakhand, action taken in Rudrapur also

रुद्रपुर। दिल्ली में कोचिंग सेंटर पर हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार गंभीर है। सरकार के निर्देश के बाद जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने शहर के आकाश इंस्टिट्यूट और आइलेट्स सेंटर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को विभिन्न लापरवाहियां मिली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला का कहना है कि निरीक्षण की कार्यवाही शासन को भेजी जायेगी। इस दौरान आकाश इंस्टिट्यूट में हादसों से निपटने के लिये कोई व्यवस्था नही थी। निकास सीढ़ी में वाहन खड़े थे और मुख्य द्वार पर जनरेटर खड़ा था, जहां से निकलने के लिये खुद प्राधिकरण उपाध्यक्ष और उनकी टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं क्लास रूम में आग से निपटने के लिये उचित इंतजाम भी नही थे। इसके अलावा भी इंस्टिट्यूट में कई लापरवाही सामने आई। इस बात को स्वीकार करते हुए उपाध्यक्ष प्राधिकरण अभिषेक रुहेला ने कहा कि निरीक्षण की कार्यवाही शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रशासन इस तरीके से निरीक्षण करता रहेगा। इसके बाद प्रशासन की टीम ने काशीपुर रोड स्थित कई आइलेट्स और कोचिंग सेंटर में निरीक्षण किया, जिसमें भी कई खामियां सामने आईं। प्रशासन की इस सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया और आइलेट्स संचालक भागते नजर आए।


संबंधित आलेख: