• Home
  • News
  • Uttarakhand: Lunar eclipse today! Ganga Aarti will be held in Haridwar at noon

उत्तराखण्डः चंद्रग्रहण आज! हरिद्वार में दोपहर को होगी गंगा आरती

  • Awaaz Desk
  • September 07, 2025
Uttarakhand: Lunar eclipse today! Ganga Aarti will be held in Haridwar at noon

हरिद्वार। आज लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण का सीधा असर हरिद्वार की धार्मिक परंपराओं और मंदिर व्यवस्था पर दिखाई देगा। सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से शुरू हो जाएगा, जिसके चलते हरिद्वार के सभी मंदिरों का पाठ दोपहर में ही बंद कर दिया जाएगा। गंगा आरती, जो हर रोज़ शाम को होती है, आज विशेष रूप से दोपहर 12ः30 बजे ही संपन्न होगी। तीर्थ उज्ज्वल पंडित ने श्रद्धालुओं को निर्देश दिया है कि वे ग्रहण काल के नियमों का पालन करें और गृहस्थ लोग शाम 7 बजे तक भोजन कर लें। यानी आज हरिद्वार की गंगा आरती और मंदिर परंपराएं चंद्रग्रहण के कारण पूरी तरह बदली नज़र आएंगी।
 


संबंधित आलेख: