• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major road accident again at ONGC Chowk, Dehradun! Car overturns due to tire burst, four people injured

उत्तराखण्डः देहरादून के ओएनजीसी चौक पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा! टायर फटने से पलटी कार, चार लोग जख्मी

  • Awaaz Desk
  • January 13, 2025
Uttarakhand: Major road accident again at ONGC Chowk, Dehradun! Car overturns due to tire burst, four people injured

देहरादून। राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार का टायर डिवाइडर पर टकराने से अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं। साथ ही मौके पर क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया गया। बता दें कि 11 नवंबर की देर रात को ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर की टक्कर में 6 युवाओं की मौत हो गई थी। वहीं फिर उसी जगह बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार रात को कार सवार सुजीत तोमर निवासी श्रीदेव सुमन नगर चोर खाला अपने तीन दोस्तों के साथ गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की तरफ जा रहे थे, लेकिन ओएनजीसी चौक के पास कार का टायर डिवाइडर पर टकराने के कारण अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी चारों को घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।


संबंधित आलेख: