उत्तराखण्डः अल्मोड़ा में नवनियुक्त डीएम आलोक कुमार पाण्डे ने ग्रहण किया कार्यभार! कलेक्ट्रेट पहुंच विभागों का किया निरीक्षण, गिनाई प्राथमिकताएं
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के नये डीएम आलोक कुमार पांडे ने कलैक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे को कलैक्ट्रेट पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने तमाम विभागों का निरीक्षण किया। डीएम ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, आपदा नियंत्रण कक्ष, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख, निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य विभागों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फाइलों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो और जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी फाइल लंबित न रहे और नागरिकों की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। डीएम आलोक कुमार पांडे ने जिले में पर्यटन, अध्यात्म और रोजगार परक योजनाओं को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देने की बात कही।