• Home
  • News
  • Uttarakhand: Preparations for civic elections! DM and SSP inspected the strong room, gave instructions

उत्तराखण्डः निकाय चुनाव की तैयारियां! डीएम और एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिए निर्देश

  • Awaaz Desk
  • January 08, 2025
Uttarakhand: Preparations for civic elections! DM and SSP inspected the strong room, gave instructions

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आज बुधवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित बगवाड़ा मंडी में बने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि बगवाड़ा मंडी में नगर निगम रुद्रपुर, नगर पालिका परिषद नगला, गदरपुर, बाजपुर, नगर पंचायत लालपुर, दिनेशपुर, गूलरभोज, केलाखेड़ा, सुल्तानपुर की मतगणना होगी। डीएम ने कहा कि बगवाड़ा मंडी से 09 नगर निकायों की मतदान पार्टियां रवाना और मतगणना होनी है, इसलिए सभी तैयारियां 20 जनवरी तक पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया होगी, फिर 25 जनवरी को मतगणना होगी। इसलिए मतगणना की तैयारियां भी पहले ही 20 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाएं। उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।


संबंधित आलेख: