उत्तराखण्डः रुद्रपुर पुलिस को मिली सफलता! तीन बाइक चोर गिरफ्तार, आठ बाइकें बरामद

रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल चौकी पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में कार्यवाही की है। पुलिस के द्वारा अशोक लीलैंड रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशान देही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपना नाम नितिन, चंदन कुमार, निरंजन सिंह बताया है। गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं और उनके द्वारा रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, सिडकुल सहित अन्य क्षेत्रों में बाइक चोरी करने के बाद उधम सिंह नगर जनपद के अलावा उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया करते थे। सिडकुल चौकी पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने एसएसपी ऑफिस में बाइक चोरी का खुलासा करते हुए पूरी जानकारी दी और बताया जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।