उत्तराखण्डः रुद्रपुर में बिजली कटौती पर भड़के व्यापारी! डीजीएम से की मुलाकात, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज सोमवार को नगर निगम के सामने डीजीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने डीजीएम चंद्रशेकर त्रिपाठी से मुलाकात कर लगातार हो रही बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर की। व्यापारियों ने डीजीएम को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि त्योहारी सीजन नजदीक है ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इस बिजली कटौती का प्रभाव उनके व्यापार पर पड़ रहा है उसके व्यापार में नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बिजली की कटौती न की जाए नहीं तो व्यापारियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत शहर के तमाम व्यापारियों ने समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को डीजीएम चंद्रशेकर त्रिपाठी ने बिजली कटौती न किए जाने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा अगर इसके बावजूद भी बिजली की कटौती की जाएगी तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा। किसी भी दशा में बिजली कटौती को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।