• Home
  • News
  • Uttarakhand: Trial for Chief Minister Udyaman Unnayan Yojana begins in Rudraprayag! Successful students will get Rs 1500 assistance per month

उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के लिये रुद्रप्रयाग में ट्रायल शुरू! सफल छात्रों को प्रतिमाह मिलेगी 1500 की सहायता राशि

  • Awaaz Desk
  • April 16, 2025
Uttarakhand: Trial for Chief Minister Udyaman Unnayan Yojana begins in Rudraprayag! Successful students will get Rs 1500 assistance per month

रुद्रप्रयाग। प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना वर्ष 2025-26 के लिए जनपद रुद्रप्रयाग में ट्रायल की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। योजना के तहत अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय बालिका वर्ग के ट्रायल आयोजित किए गए, जिनमें 8 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि इस ट्रायल में जनपद से 200 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। योजना के अंतर्गत चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। उन्होंने बताया कि जनपद के तीनों विकासखंडों सहित नगर पालिका क्षेत्र में 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए भी ट्रायल की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इसके अंतर्गत 21 अप्रैल को बालिकाओं के तथा 22 अप्रैल को बालकों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि  इस योजना से जनपद की प्रतिभाओं को न केवल मंच मिलेगा बल्कि, भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्राप्त होगा। क्रीड़ा अधिकारी ने सभी योग्य प्रतिभागियों से समय पर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


संबंधित आलेख: