• Home
  • News
  • बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का बड़ा बयान: पत्नी ज्योति से विवाद को बताया ‘राजनीतिक साज़िश’, कहा– मामला कोर्ट में, जो फैसला होगा वही मान्य

Pawan Singh's big statement before the Bihar elections: He called the dispute with his wife Jyoti a 'political conspiracy' and said that the matter is in court and whatever decision is taken will be valid.

  • Tapas Vishwas
  • October 08, 2025
बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का बड़ा बयान: पत्नी ज्योति से विवाद को बताया ‘राजनीतिक साज़िश’, कहा– मामला कोर्ट में, जो फैसला होगा वही मान्य

बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवादों पर खुलासा किया है। मेरी पत्नी से जो विवाद चल रहा है, वह सारी बातें कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में मामला चल रहा है, जो तय होगा, वहीं मेरे लिए मान्य होगा। पांच अक्टूबर को जब वह लखनऊ स्थित मेरे आवास पर आईं तो उससे पहले भी तो वह दो महीने, तीन या छह महीने के दौरान आ सकती थीं। मुझे संपर्क कर कसती थीं। लेकिन, उन्होंने चुनाव के वक्त ऐसा किया। एक ओर चुनाव आयोग बिहार चुनाव की घोषणा करता है, उसी समय इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है। पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह और मेरे बीच का विवाद कोर्ट में तीन-चार साल से चल रहा है। जो भी बातें सोशल मीडिया पर चल रही है, उससे मैं दुखी हूं। जब मैं गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, विनोद तावड़े और उपेंद्र कुशवाहा से मिला, उसके बाद ज्योति सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। आज ही अपनापन क्यों दिखा? इसे राजनीति नहीं तो क्या समझा जाए। मुझे परेशान किया जा रहा है। चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि भाजपा की ओर से विनोद तावड़े ने बिहार चुनाव में एनडीए के लिए पूरी ताकत के साथ लगने की जिम्मेदारी दी, उसी का निर्वहन मैं करुंगा। पार्टी की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा, वही मेरे लिए मान्य होगा। 

बता दें कि पांच अक्टूबर को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनके घर पहुंचीं थी और फूट-फूटकर रो पड़ीं। वायरल वीडियो में वो पति से इंसाफ की गुहार लगाती नजर आईं। ज्योति ने कहा कि वो सात साल से मानसिक यातना झेल रही हैं। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में पवन का हर कदम पर साथ दिया था। लोगों से उनके लिए वोट मांगे, लेकिन अब मुझे ही अपमानित किया जा रहा है। मुझे उनके घर से बेदखल कर दिया गया। यूपी पुलिस से मेरा अपमान कराया गया। यह अपमान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर बहू और पत्नी का है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर पहुंच गया। 2022 में पवन ने आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। ज्योति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए जिनमें मानसिक प्रताड़ना, बार-बार गर्भपात के लिए दबाव और आत्महत्या के लिए उकसाने तक की बातें सामने आईं। उन्होंने भरण-पोषण के लिए ₹5 लाख मासिक की मांग की, लेकिन पवन ने ₹1 करोड़ का एकमुश्त ऑफर दिया। मामला आज भी अदालत में लंबित है। इस बीच, जब अंजलि राघव विवाद बढ़ा तो ज्योति ने आत्मदाह की धमकी तक दे दी। हालिया वीडियो ने एक बार फिर इस विवाद को जीवित कर दिया है।


संबंधित आलेख: