रुद्रपुरः त्योहारी सीजन में बिजली कटौती से चढ़ा कांग्रेसियों का पारा! जोरदार विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी

रुद्रपुर। त्योहारी सीजन में लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और पार्षदों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले कई दिनों से रुद्रपुर नगर और आसपास की कॉलोनियों में बेहताशा बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है। आरोप लगाया कि थोड़ी सी हवा या बरसात होते ही घंटों बिजली गुल हो जाती है। त्योहारों के समय में बिजली कटौती से व्यापारियों को नुकसान और घरों में बुजुर्गों व बच्चों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।