• Home
  • News
  • Bihar politics heats up: Pappu Yadav accused of violating the code of conduct! Video of him distributing five lakh rupees to flood victims goes viral.

बिहार में सियासत गरमाईः पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप! बाढ़ पीड़ितों के बीच पांच लाख रुपये बांटने का वीडियो वायरल

  • Awaaz Desk
  • October 10, 2025
Bihar politics heats up: Pappu Yadav accused of violating the code of conduct! Video of him distributing five lakh rupees to flood victims goes viral.

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। इस दौरान जहां राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं, वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पांच लाख रुपये बांटे हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले में थे। वह सहदोई थाना क्षेत्र में गणियारी गांव में कटाव से प्रभावित ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनकी मदद की। पप्पू यादव की तरफ से सभी 80 पीड़ित परिवार के बीच लगभग पांच लाख रुपये बांटे गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से बात करते नजर आ रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कटाव से लोगों को कितना नुकसान हुआ है। पप्पू यादव इससे पहले भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करते रहे हैं। इसी वजह से उनका मजबूत जनाधार है। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इंडिया गठबंधन ने इस सीट से आरजेडी के नेता को टिकट दिया था। पप्पू यादव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन वह खुद को कांग्रेस का सिपाही बताते हैं। भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेता उन्हें कोई तवज्जो न देते हों, लेकिन आचार संहिता लागू होने पर उनका पैसे बांटना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।


संबंधित आलेख: