• Home
  • News
  • A grand celebration of Uttarakhand's 25-year history! Preparations underway for the Silver Jubilee celebrations in Haldwani, with Defense Minister Rajnath Singh expected to attend.

उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की गौरवगाथा का भव्य मंचन! हल्द्वानी में रजत जयंती समारोह की तैयारियां, पहुंच सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • Awaaz Desk
  • October 30, 2025
A grand celebration of Uttarakhand's 25-year history! Preparations underway for the Silver Jubilee celebrations in Haldwani, with Defense Minister Rajnath Singh expected to attend.

हल्द्वानी। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 6 नवंबर को उत्तराखण्ड के हल्द्वानी पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हल्द्वानी में भव्य रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर और बेहतर तरीके से पूरी करने के निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की संभावना है। बताया कि रजत जयंती समारोह में उत्तराखंड की गौरवशाली यात्रा, राज्य के शहीदों का बलिदान और पिछले 25 वर्षों की विकास उपलब्धियां प्रस्तुत की जाएंगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों कृषि, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। निरीक्षण के दौरान सचिव दीपेंद्र चौधरी, डीएम वंदना, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 


संबंधित आलेख: