• Home
  • News
  • Modi attacks the opposition from Bihar! Addressing a massive rally, he said, "RJD and Congress have only betrayed us."

बिहार की धरती से विपक्ष पर मोदी का प्रहार! विशाल जनसभा में बोले- आरजेडी-कांग्रेस ने दिए सिर्फ विश्वासघात

  • Awaaz Desk
  • October 30, 2025
Modi attacks the opposition from Bihar! Addressing a massive rally, he said, "RJD and Congress have only betrayed us."

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरूवार को बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। आरजेडी के शासनकाल को गुंडाराज बताते हुए उन्होंने 5 शब्दों में लालू की पार्टी के कारनामों की कथा कही। पीएम ने आरजेडी के शासन को कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन से परिभाषित किया। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए यानी सुशासन, एनडीए यानी जनता की सेवा, एनडीए यानी विकास की गारंटी। पीएम ने कहा कि उनकी सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बन रही है। पीएम मोदी ने बताया कि वह छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ये हर बिहारी और हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का विषय होगा। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के बाद ये मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है। हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव-विभोर हो उठते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकती। इन पार्टियों ने बरसों तक बिहार पर एकछत्र राज किया है, लेकिन इन्होंने आपको सिर्फ विश्वासघात दिया है।


संबंधित आलेख: