• Home
  • News
  • Uttarakhand: Wildlife Week Program! CM Dhami made a major announcement, providing 10 lakh rupees in aid to the families of those killed in wildlife attacks.

उत्तराखण्डः वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम! सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, वन्य जीव हमले में जनहानि पर परिजनों को मिलेगी 10 लाख की सहायता राशि

  • Awaaz Desk
  • October 03, 2025
Uttarakhand: Wildlife Week Program! CM Dhami made a major announcement, providing 10 lakh rupees in aid to the families of those killed in wildlife attacks.

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जू में आयोजित वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में वन्य जीवों के हमले में होने वाली जनहानि पर मिलने वाली सहायता राशि को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर उत्तराखंड शासन ने सहमति जता दी है। वन विभाग इस प्रस्ताव को आगामी मंत्रिमंडल की बैठक पेश कर मंजूरी मिलने के बाद लागू करने की कार्रवाई करेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वन्यजीव हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। हमारे देवी-देवताओं ने भी इनके साथ सह-अस्तित्व का संदेश दिया है। मां दुर्गा का वाहन शेर, गणेश जी का वाहन मूषक, मां सरस्वती का हंस, भगवान कार्तिकेय का मोर, लक्ष्मी जी का उल्लू और देवाधिदेव महादेव के कंठ पर विराजमान नागराज और साथ बैठे नंदी हमारी सनातन संस्कृति में मानव और जीव-जगत के बीच एकात्म भाव के प्रतीक हैं। यही कारण है कि आदिकाल से वन्यजीवों का संरक्षण भारत की जीवन पद्धति का स्वाभाविक हिस्सा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य की लगभग 14.77 प्रतिशत भूमि, 6 राष्ट्रीय उद्यानों, 7 वन्यजीव विहारों और 4 संरक्षण आरक्षित क्षेत्रों के रूप में संरक्षित हैं, जबकि पूरे देश में ये अनुपात मात्र 5.27 प्रतिशत ही है। ये अंतर हमारे राज्य की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की हरियाली और इसमें स्वच्छंद विचरण करते वन्य जीव वर्ष भर देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ-साथ राज्य सरकार वनों के प्राकृतिक स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने और वन्य जीवों को सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


संबंधित आलेख: