• Home
  • News
  • Uttarakhand: Prisoner who escaped from Nepal jail during the Gen-G movement arrested in Champawat! SSB arrests him

उत्तराखण्डः जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल की जेल से फरार कैदी चंपावत में गिरफ्तार! एसएसबी ने पकड़ा

  • Awaaz Desk
  • October 04, 2025
Uttarakhand: Prisoner who escaped from Nepal jail during the Gen-G movement arrested in Champawat! SSB arrests him

खटीमा। जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल की जेलों से भागे कई कैदी अब भी फरार हैं, ऐसे में भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी अलर्ट मोड पर है। एसएसबी की सीमा पर सतर्कता के चलते चंपावत जिले के 05वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की डी कंपनी कलढुंगा ने नेपाल से नदी पार कर भारत में प्रवेश करने के दौरान फरार कैदी को गिरफ्तार किया है। सघन पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह नेपाल में हिंसा के दौरान जेल से फरार हो गया था, जिसे बनबसा से लगी भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल पुलिस और एपीएफ के सुपुर्द किया गया। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार पंचम वाहिनी एसएसबी ने सीमा चौकी कलढुंगा क्षेत्र में स्पेशल आपरेशन नाका लगाया है। एसएसबी के मुताबिक नेपाल से फरार संदिग्ध कैदी तेज बहादुर बोगाती पुत्र सालीभान निवासी अलिताल ग्रामपालिका वार्ड नंबर 3 जिला डड़ेलधुरा नेपाल को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने बताया नेपाल से फरार कैदी एक महिला की हत्या की सजा काट रहा था। इसको 20 साल की सजा हुई थी। वह 8 साल से जेल में बंद था। 5वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार मीणा ने उचित कार्यवही करते हुए इस कैदी को नेपाल पुलिस ओर नेपाल एपीएफ के सपुर्द किया है। 


संबंधित आलेख: