• Home
  • News
  • Amit Shah's problems will increase! Minor children were used in the election rally, election commission guidelines were violated, case registered

अमित शाह की बढ़ेंगी मुश्किलें! चुनावी रैली में नाबालिग बच्चों का किया इस्तेमाल,चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का किया उल्लंघन,मुकदमा दर्ज 

  • Tapas Vishwas
  • May 04, 2024
Amit Shah's problems will increase! Minor children were used in the election rally, election commission guidelines were violated, case registered

तेलांगाना में पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी ने चुनावी रैली के दौरान नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 

तेलांगाना में पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार के माधवी लता और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस हाल ही में यहां एक चुनाव अभियान में कथित तौर पर नाबालिगों का इस्तेमाल करने के आरोप मे दर्ज किया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि 1 मई को लालदावाजा से सुधा टॉकीज तक निकाली गई बीजेपी की रैली के दौरान कुछ नाबालिग बच्चे शाह के साथ मंच पर मौजूद थे। रेड्डी ने इसकी शिकायत तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी की। एफआईआर कॉपी पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि रैली में एक बच्चे को बीजेपी के सिंबल के साथ देखा गया यह चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। चुनाव आयोग में उनकी शिकायत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने इसे तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए शहर पुलिस को भेज दिया जिसके चलते गुरुवार शाम 7 बजे मोगलपुरा पुलिस स्टेशन ने शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में अन्य आरोपी व्यक्तियों में टी यमन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता जी किशन रेड्डी और विधायक टी राजा सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 (एक लोक सेवक की ओर से जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में वोटिंग होगी।  यहां 13 मई को मतदान होना है। सूबे की सबसे चर्चित हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को मैदान में उतारा है। शाह एक मई को माधवी लता के लिए ही प्रचार करने यहां पहुंचे थे। 


संबंधित आलेख: