उत्तराखण्डः सांसद भट्ट से मिले भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी! विदेशी सरसों के बीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आज देशभर में विदेशी जीएम सरसों का बीज प्रचलन में आ रहा है, जो कि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि विदेशी सरसों के बीज पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त बीज हानिकारक है और इसका सीधा-सीधा असर आमजन से लेकर पर्यावरण तक पड़ता है। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री कुंवर पाल सिंह और जिलाध्यक्ष कृष्ण कांध तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि दिन-रात मेहनत करने वालों किसानों की समस्याएं कम नहीं हो रही है। कहा कि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति इसलिए भी कमजोर हो रही है, क्योंकि विदेशी मूल की बीज कंपनियां लगातार हावी होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जीएम सरसों का बीज स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में इसपर प्रतिबंध लगना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सांसद भट्ट से किसानों की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर जिला मंत्री योगेश तिवारी, जिला सहमंत्री प्रदीप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।