• Home
  • News
  • Maharashtra Assembly Elections: Voting continues on 288 seats! Sports and film stars came to cast their votes, made special appeal to the people

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 288 सीटों पर मतदान जारी! वोट डालने पहुंचे खेल और फिल्म जगत के सितारे, लोगों से की खास अपील

  • Awaaz Desk
  • November 20, 2024
Maharashtra Assembly Elections: Voting continues on 288 seats! Sports and film stars came to cast their votes, made special appeal to the people

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य में सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत वोट पड़े। इस दौरान खेल और फिल्मी सितारे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट देने मुंबई पहुंचे। सचिन तेंदुलकर अपना वोट डालने के लिए मुंबई के पाली चिंबई मुंबई पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ रोड, बांद्रा वेस्ट स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आईं। इस बीच अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर, अभिनेता आर्यन, सुनील शेट्टी, गीतकार गुलजार आदि मतदान के लिए पहुंचे। 
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3,239 थी। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं। 


संबंधित आलेख: