• Home
  • News
  • Situation is worsening in Manipur! Crowd indulged in violence and arson, Shah called a high level meeting

मणिपुर में बिगड़ते जा रहे हालात! हिंसा-आगजनी पर उतारु हुई भीड़, शाह ने बुलाई हाईलेवल बैठक

  • Awaaz Desk
  • November 18, 2024
Situation is worsening in Manipur! Crowd indulged in violence and arson, Shah called a high level meeting

नई दिल्ली। मणिपुर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को यहां जिरीबाम में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा नाम के युवक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था। ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक रविवार की रात उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में स्थित भाजपा और कांग्रेस के ऑफिसों में लूटपाट कर तोड़फोड़ की थीण् उग्र भीड़ ने संबंधित ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसको जला दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति से निपटने के लिए गोलीबारी की थी। इस दौरान एक गोली अथौबा को लग गई, जिससे वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। ये घटना जिरीबाम पुलिस स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है।इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर को दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। गृह मंत्री रविवार को महाराष्ट्र से अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने  को भी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को पूर्वोत्तर राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।


संबंधित आलेख: