• Home
  • News
  • Big Breaking: Threat to bomb 15 flights of Indigo, Air India and Akasa! There was panic, emergency landing was done

Big Breaking: इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप, की गई इमरजेंसी लैंडिंग

  • Awaaz Desk
  • October 19, 2024
Big Breaking: Threat to bomb 15 flights of Indigo, Air India and Akasa! There was panic, emergency landing was done

नई दिल्ली। इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से कई विमानों को ऐसी ही धमकियां लगातार मिल रही है, केंद्र ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन आज शनिवार को बड़े स्तर पर कई एयरलाइन्स को ऐसी धमकी जिस वजह से हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक इंडिगो को उसकी पांच इटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए धमकी मिली है जिसमें 6E 11, 6E 17, 6E 58, 6E 108 और 6E 184 शामिल है। एयरलाइन ने एक जारी बयान में कहा है कि वो हर जरूरी कदम उठाएगी और अधिकारियों से लगातार संपर्क साध रही है। जानकारी तो यह भी मिली है कि इंडिगो की 6E 17 फ्लाइट मुंबई से इस्तानबुल जा रही थी। वहीं 6E 184 फ्लाइट जोधपुर से दिल्ली के लिए निकली थी। लेकिन दोनों ही विमानों की इमजरेंसी लैंडिंग हुई है। चिंता की बात यह है कि अभी तक कुल 70 विमानों को ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी धमकियां फर्जी जरूर साबित हुईं, लेकिन यात्रियों में पैनिक देखने को मिला, एयरलाइन्स की सेवाएं भी काफी प्रभावित हुईं। कई उड़ानों के मार्ग को भी कई मौकों पर बदलना पड़ा, ऐसे में काफी असहजता देखने को मिली।


संबंधित आलेख: