• Home
  • News
  • Bihar: Bansuri Swaraj counted the achievements of the double engine government in Bodh Gaya, targeted the opposition

बिहारः बांसुरी स्वराज ने बोधगया में गिनाईं डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष पर साधा निशाना

  • Awaaz Desk
  • September 13, 2025
Bihar: Bansuri Swaraj counted the achievements of the double engine government in Bodh Gaya, targeted the opposition

पटना। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज आज शनिवार को बोधगया पहंुची। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2005 में एनडीए का सूर्योदय होने के साथ ही बिहार में जंगलराज का अंत हुआ है। प्रदेश में विकास का नया युग शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में 201 से अधिक अत्याधुनिक थाने बने और बिहार लगभग नक्सल मुक्त हुआ। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में छह-छह लेन की सड़कें और हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट तैयार किए गए। बांसुरी स्वराज ने तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले आरजेडी राज में क्रिकेट देखने के लिए लोग साइकिल पर बैटरी बांधकर ले जाते थे क्योंकि पॉवर कट निश्चित था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 24 घंटे बिजली, पेयजल के लिए गंगाजल हर घर और लगातार विकास सुनिश्चित किया है। बांसुरी स्वराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने विकास के बाद भी उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहते हैं और कांग्रेस आईटी सेल प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता जी का भी अपमान करता है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग सीता मैया के परम भक्त हैं। वे इस तरह की अभद्रता का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से जरूर देंगे। विपक्ष का यह लोकतंत्र नहीं बल्कि कायरता है बोधगया में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होकर बांसुरी स्वराज ने युवाओं की सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
 


संबंधित आलेख: