रुद्रपुरः मुंहबोली बुआ ने भतीजी को पीटा! मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक महिला और युवती का मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पहले युवती को थप्पड़ मारती नजर आ रही है और फिर युवती भी महिला के बाल पड़कर अपना बचाव करती नजर आ रहीं है। दोनों में बाल पकड़कर मारपीट हुई। इस दौरान महिला ने युवती का हाथ मुंह में लेकर दांत से काटा है। ये पूरी घटना किसी ने गाड़ी में बैठकर अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं घटना के बाद युवती ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और मारपीट कर रही महिला को अपनी मुंह बोली बुआ बताया है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती द्वारा बताया गया कि उसकी मुंह बोली बुआ द्वारा उसे नाबालिग रहते हुए अपने घर पर रखकर घर का काम कराया गया, लेकिन जब वह बालिग हुई और बाहर काम करके पैसे कमाने लगी तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। युवती ने बताया कि दो बहनों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है, ऐसे में अगर वह बाहर काम नहीं करेगी तो आगे खर्चा कैसे चलेगा। इस बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जिसमें उसकी बुआ द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे दांत भी काटा है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।