हरियाणा में आधारभूत ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने की अहम समीक्षा बैठक

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई,जिसमें शहरी स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा प्रदेश के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करना रहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गति को तेज किया जाए और परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा और बरसाती पानी से उत्पन्न परिस्थितियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों से कहा कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें और समयबद्ध ढंग से योजनाओं को लागू करें। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।